विश्वसनीय शब्द का साफ अर्थ है जिसका विश्वास किया जा सके। वैसे हमारे समाज में हर चीज तो विश्वसनीय नहीं है लेकिन जो विश्वसनीय भी है वह भी कभी-कभी अविश्वसनीय था का पात्र बन जाती है ।अब सवाल यह है कि किस को विश्वसनीय माना जाए कैसे पहचाना जाए सबसे जरूरी चीज है कि सबसे पहले अपने अंदर विश्वास की भावना प्रकट कीजिए तब किसी को विश्वसनीयता के रूप में देखिए ।अगर हमारे अंदर के विचार जिस प्रकार व्यवहार करते हैं हमें सामने वैसा ही दिखता है अगर हम अपने पर पूर्ण रुप से विश्वास है तो हर संभव सामने वाला भी विश्वसनीयता की भावना से परिपूर्ण होगा ।खुद को विश्वसनीय बनाना और किसी का विश्वास प्राप्त करना इतना आसान काम नहीं है यह तो सत्य की राहों पर ही चल कर प्राप्त किया जा सकता है।
vp army ⚔️🇮🇳