जिन्दगी
जिन्दगी बहुत खूबसूरत है,
इसे खुल कर जीना चाहिये,
ज्यादा तकलीफ हो तो उसका हल निकलना चाहिये,
जिन्दगी बहुत खूबसूरत है,
और यही इसकी सूरत है,
उदास होने की कोई जरूरत नही,
हताश होने का कोई सही मुहोरत नही,
हर रोज आपकी है,
हर खोज आपकी है,
बस जरा संभल कर चलियेगा,
कोई तकलीफ मे हो तो मचलियेगा,
अपना और पराया ना देखियेगा,
जिन्दगी बहुत खूबसूरत है,
और यही इसकी सूरत है।
-Asmita Madhesiya