My Wonderful Poem...! !!!
हम तो पागल है
जो शायरी में भी
दिल की बात कह देते हैं,,
लोग तो गीता पर हाथ रखकर भी
सच नहीं कह पाते____।।
हम तो पागल है
जो शायरी में भी
दिल की बात कह देते है,,
लोग तो दिल के द्वार तक भी
पिटारे-से बंध किए रहते....।।
हम तो पागल है
जो शायरी में भी
दिल की बात कह देते है,,
लोग तो दिलों को ही संदूक-से
किवाड़ लगाए रहते.....।।
हम तो पागल है
जो शायरी में भी
प्रभु की बात कह देते है,,
लोग तो प्रभु से भी ख़्वाहिशों की
दुकान लगाए रहते .....।।
हम तो पागल है
जो शायरी में भी
बंदगी कर लेते हैं,,
लोग तो प्रभु शरण के सजदों में
भी मतलब तराशते रहते.....।।
💕🙏🌿🙏🌿🙏💕🌿🌿🙏