बहुत झेला हैं अँधेरा कलियों ने,
यह खुला आसमान रहने दो ,
नसीब हो तराने दिल खुशनुमा
यह फूलों की जवानी महकने दो
बडा खुशनुमा है नीला आसमान
सितारों की तरह टिमटिमाने दो
गजब है हुश्न ,चाँद का यह दिल
चाँदनी तरह चमकने दो,
बडी रहेमदिल है कुदरत ,जहाँ
करिश्मा ए दिल बहकने दो
वक्त की आगोश में पलती जिंदगी
जिंदादिल कुछ पनपने दो