दोस्त मेरे बहुत ही अच्छे हैं,कुछ सैंटी से कुछ पगले हैं।
दोस्त मेरे हैं गुणों की खान, भजन गायन या हो डांस।
किचन की है सब महारानी, पाककला में नहीं उनका कोई सानी।
फिल्म, सोशल मीडिया, फैशन या हो फिटनेस
हर टॉपिक पर राय देती, वो सब बन कर एक्सपर्ट।
जब भी होती है, हमें कोई तकलीफ, बीमारी या टैंशन
किट्टी में मिलजुल गॉसिप करने से हो जाती है वो छूमंतर।
भगवान जी से करते हैं,हम सब यही प्रेयर
यूं हंसते मुस्कुराते, साथ बना रहे हमारा जीवन भर।
सरोज ✍️