नाग - पंचमी
***********
1.
सावन मास,
नाग पंचमी आज,
आया त्यौहार
2.
ढ़ोल बाजे,
नाग - नागिन जागे,
उत्सव आज।
3.
शिव को धावे,
नाग पूजन करें,
दूध पिलाये।
4.
नाग - पूजन,
करते शिव भक्त,
पावन पर्व।
5.
तक्षक नाग,
शेषनाग, वासुकी,
होती है पूजा।
6.
दूध, दही, घी,
पुष्प माला चढाये,
भजन गाये।
7.
नाग देव,
अब करों स्वीकार,
पूजा हमारी।
8.
नाग त्यौहार,
मनाये हम आज,
बधाई गाये।
उमा वैष्णव
मौलिक और स्वरचित