#अवरोध
अवरोध हो अगर जिंदगी में तो जिंदगी में
जिंदा रहने का एहसास बना रहता है..
कुछ मुश्किल है कुछ रुकावटें आएगी
हर मोड़ पर हर एक कदम आत्मविश्वास
से लेकर अपनी मेहनत काबिलियत से
उसको हटाना है आखिर कब तक रोक
पाएंगे हमें हर हार को जीतमें तब्दील करना है
अवरोध हो अगर जिंदगी में तो जिंदगी में
जिंदा रहने का एहसास बना रहता है..
कुछ तकदीरे कर्म और इंसाफ से सवर
जाती है उसे खुदा खुद नहीं लिखता
नेकी किया करो वहां पर हर वक्त का
हिसाब होता है किसी के दर्द की राहत
बनो रहमत तो अपने आप ही बरसेगी
अवरोध हो अगर जिंदगी में तो जिंदगी में
जिंदा रहने का एहसास बना रहता है..
सिमट जाता है बारिश की हर बूंदों का
पानी इस धरा पर रास्ते में बिजली की
चमक और गूंज सुनाई देती है मुश्किलें
तो वहां पर भी थी पर बरसते नहीं हम
तो धरती पर सुकून कहां से होता..
अवरोध हो अगर जिंदगी में तो जिंदगी में
जिंदा रहने का एहसास बना रहता है..
सुनिलकुमार शाह