खुशियां कम और अरमान बहुत है ,
जिसे भी देखो परेशान बहुत है!
मगर आज झूठ की पहचान बहुत है ,
मुश्किल से मिलता है ,
इस जहां में सचे आदमी,
यु तो कहने को इंसान बहुत हैं!
इस जहां में पहचान बहुत है,
मगर जीसे भी देखो,
एक दूसरे से अनजान बहुत है!
सुकून कम और हराम बहुत है,
जिसे भी देखो हैरान बहुत है!
क्यु????
चेहरा
कम
और
नाकाब
बहुत
हैं!
Maya