एक विवाहित स्त्री जो आपको आकर्षक और सुंदर लगती हैं, 😊
याद रखिए कि उसकी सुंदरता भले ही जन्मजात हो लेकिन उस सौंदर्य को बरकरार रखने में एक पुरूष का प्रेम और समर्पण होता है...
पुरूष जो खुद भूल जाते हैं कई बार शेव करवाना हेयर कट करवाना...
याद रखते हैं त्यौहारों पर स्त्री के लिए कि उसे कुछ चाहिए तो नहीं...नई साड़ी, चूड़ियां, श्रृंगार...
वो एडजस्ट कर लेते हैं अपने लिए, पर सदैव ये चाहते हैं कि उनकी पत्नी जब घर परिवार के साथ खड़ी हो तो लोगों को उनकी किस्मत पर रश्क हो...
गौर से देखिएगा कभी उन स्त्रियों का चेहरा, जिनके विवाह सफल नहीं हुए या पति जल्दी चले गए ..
आपको एहमियत समझ में आ जाएगी एक स्त्री के जीवन में पुरूष के क्या मायने हैं 😊
शारीरिक रूप से स्त्री एक नहीं हजारों पुरुषों की प्रेमिका हो सकती हैं लेकिन..
उसे सर का ताज, गृह लक्ष्मी, अपना मान, ये हर कोई नहीं बना सकता है, उसे मानसिक रूप से हर पुरूष नही संभाल सकता है...
भले वो परिवार की धुरी है, पर उसे भी एक समतल स्थान चाहिए स्वछंद होकर घूमने के लिए 😊
याद रखिए जब आप कहते हैं कि एक विवाहिता की उम्र देख कर नहीं लगता कि वो शादीशुदा है या बच्चों की मां है तो उसमें सबसे बड़ा योगदान उस पुरूष का होता है जो किसी की घर की राजकुमारी को अपने घर की रानी बनाकर रखता है...
पिता के बाद पति ही होते हैं जो पत्नियों के लिए हमेशा अमीर होते हैं...💞