# कसम
लॉक डाउन के समय जब शराब बंदी हुई तब दो परम मित्रों को शराब न मिलने के कारण दोनों ने कसम खाई की अब शराब नहीं पियेंगे...।
इधर इन दोनों ने कसम खाई और उधर कुछ दिन बाद सरकार द्वारा शराब बंदी हटा दी गयी...
अब दोनों मित्र परेशान हो गए लेकिन कसम नहीं तोड़ सकते थे।
एक दिन दोनों ने निर्णय लिया कि उन्होंने शराब ना पीने की कसम खाई है बीयर बार में न जाने की कसम नहीं खाई है...।
तब दोनों विचार करके बियर बार चले गए और वहाँ जाकर कौने वाली टेबल पर बैठ गए...।
अब दोनों मित्र विकट स्थिति से घिर गए... लेकिन कसम जो खाई थी शराब ना पीने की!!
फिर दोनों की शराब पीने की तलब जागने लगी किन्तु फिर भी कसम की वजह से वीर योद्धाओं की तरह अडिग रहे...।
किन्तु ये तय किया गया कि कसम ना पीने की खाई है शराब न खरीदने की नहीं...☺️☺️
शराब मंगाई गई वेटर नमकीन और डिस्पोज़ेबल गिलास अपने आप ही दे गया।...
अब तो दोनों मित्रों की शराब पीने की इच्छा और प्रबल हो उठी लेकिन क्या करते कसम जो खाई थी ...
अब दोनों ने निर्णय लिया कि शराब को जाम का रूप दिया जाय लेकिन पीना नहीं है क्योंकि कसम खाई है!!
शराब को उत्सुकता से गिलास में डालकर एक -एक पटियाला पेग बना दिये गए।...
दोनों ही मित्र शराब के पेग को प्रेम से निहार रहे हैं लेकिन पी नहीं रहे क्योंकि दोनों ने भीष्म की तरह प्रतिज्ञा जो कर रखी थी, वो दोनों प्रतिज्ञा का उलंघन कैसे कर सकते थे?
*******
अंत में दोनों ने एक-एक गिलास उठाया और दोनों एक दूसरे को पिलाने लगे... क्योंकि कसम ना पीने की खाई थी , ना पिलाने की नहीं....😊😊😊☺️☺️☺️
✍️ 'प्रेम'