"न जाना था कि इतनी जल्दी चले जायेंगे, सोच थी जीवन को थोड़ा और आजमायेंगे , न जाने कहाँ छिपी थी मौत मुलाकात कर गई , हम जिन्दगी के पीछे भागने मे लगे थे वो अपना हाथ साफ कर गई|" अपने हर किरदार मे जान डाल देने का हुनर रखने वाले अभिनेता को मेरी भावभीनी श्रद्धान्जली|