इन होंठों के शराबी
जाम मेरे नाम कर दो
मेरा एक काम कर दो
मुझे अपना गुलाम कर दो।
तेरे हुस्न का मंज़र
मेरे निगेहबान कर दो
मेरा एक काम कर दो
मुझे बेजुबान कर दो।
भ्रमर को कुमुदनी के
दिल का गुलाम कर दो
मेरा एक काम कर दो
ये हुस्न मेरे नाम कर दो।
दोस्तों, ये सिर्फ एक आशिक और उसकी माशूक के लिए मेरे तरफ से उपहार है।
Arjuna Bunty.