में तुम्हारा वो मेसेज बनना चाहता हु जिसे पढ़ते ही चहेरे पे मुस्कुराहट आए।
तु मेरी वो याद है जिसके तूफान मे, में अक्सर व्यस्त रहता हूं।
में तुम्हारा वो गीत बनना चाहता हु जिसे तू मेरे खयालो मे गुनगुनाती रहे।
तू महोब्बत की वो बारिश है, जिसमें मे हररोज भीगना चाहता हु।
में तुम्हारा वो आँसू बनना चाहता हु, जो आंखों से कभी बहार ही ना निकले।
तू मेरी वो दीवानगी बन जिसे देखकर लोग हमें पागल समजे।