कौन है शरारती
वो छोटा बच्चा है।
मैं जिसके प्यार से
बाल हूं संवारती..
वो एक छोटा बच्चा है
अपनी नटखट सी
आंखों से देखता मुझे
उसकी आंखों में कितनी
चमक है कुछ पता है...
पूरा का पूरा जीवन भरा है
उसकी आंखों में मेरा जहां है
कौन है वो शरारती वो एक
छोटा बच्चा है...।।
भोंदू सा उसे कुछ पता ही नहीं
वह कितना तो अच्छा है
कौन है वह शरारती वो एक
प्यारा सा छोटा बच्चा है....!!
#शरारती