सूर्यास्त के समय,
निगल जाता है,
तमस प्रकाश को।और
सूर्योदय के समय,
निगल जाता है,
प्रकाश तमस को।
यहीं है प्रकृति संसार की।
होता है जीवन मैं ऐसा ही,
अगर चलता है बुरा वक्त तो,
लिहाज नहीं रहता छोटे बडों का,
और अगर चलता है अच्छा वक्त तो,
दुरी मीट जाती है छोटे बडो के बीचकी
#પ્રકાશ