#प्रकाश
प्रकाश हे तू.. तेज है तू ..उजाला है तू..
सूरज की पहली किरण से धरा पर
आने वाला विश्वास है तू..
हर जिंदगीमें अंधेरा दूर करनेवाला दीपक है तू
निराधारो के चेहरे पर आनेवाला स्मित है तू
द्रदसाहस विश्वास और एकताकी मिसाल है तू
प्रकाश हे तू.. तेज है तू ..उजाला है तू..
सूरज की पहली किरण से धरा पर
आने वाला विश्वास है तू..
किसी मजदूरकी दो जून किस्मतकी रोटी है तू
पेडल चलने वाले पैरों के गांव का मरहम है तू
आंसूपर नहीं दिल पे किए जानेवाला राज है तू
प्रकाश हे तू.. तेज है तू ..उजाला है तू..
सूरज की पहली किरण से धरा पर
आने वाला विश्वास है तू..
" जिंदगी में असली राज वही है जो सिंहासन पर नहीं लोगों के दिल के आसन पर बैठकर किया जाए".. दुनिया को जीतने वाले भी इस दुनिया से खाली हाथ जाता है.. किसी गरीब बेसहाय का
दर्द कम कीजिए उसे बढ़ाइए नहीं जनाब।
सुनिलकुमार शाह
(BCom, Mcom,Bed,LLB,PGDCA)