# आज की प्रतियोगिता "
# कविता ***
# विषय .प्रकाश "
प्रकाश उष्मा देता ।
प्रकाश नव जीवन देता ।।
प्रकाश नव अंकुरित करता ।
प्रकाव जीवन संचार करता ।।
प्रकाश प्रकृति को खिलाता ।
प्रकाश सूर्य से मिलता ।।
प्रकाश मार्ग प्रशस्त करता ।
प्रकाश आत्म अंधकार को दूर करता ।।
प्रकाश नयी चेतना देता ।
प्रकाश फूलों को खिलाता ।।
प्रकाश बिना अंधकार रहता ।।
बृजमोहन रणा ( बृजेश ) ,कश्यप ,कवि ,अमदाबाद ,गुजरात ।