आज सुनाता हूँ एक #शूरवीर की गाथा
पृथ्वी राज के नाम से दुश्मन भी डर जाता
पारंगत था वो चलाने में शब्द वेधी बाण
हर लीए थे घोरी जैसे दुश्मन के भी प्राण
युद्ध कौशल में न था उनका कोई जवाब
प्रेम कहानी भी पृथ्वी संयुक्ता थी महान
प्रेम कीया था उन्होंने संयुक्ता राज कुमारी से
हरण कर के लाये संयुक्ता को बड़ी खुमारी से
आज हे पृथ्वी राज चौहान की जन्म जयंती
नमन करते हैं ऐसे #शूरवीर को सब भारती
...✍️वि. मो. सोलंकी "विएम"
#शूरवीर