वक़्त का दरियाँ...
दोस्त बदल जाते है, दोस्ती बदल जाती है
वक्त के दरियाँ मे जिंदगी बदल जाती है
हर कोई चाहनेवाला सच्चा नही होता
अंजाने मे दिल लगाना अच्छा नही होता
आज जिसपे है ऐतबार
वही कर जाते है इंकार
दिल बदल जाते है, दिल्लगी बदल जाती है
वक्त के दरियाँ मे जिंदगी बदल जाती है
मिल गई कल मुझको एक हसी चांदनी
सपनो से सजाई जिसने मेरी जिंदगी
वो था एक रात का मेला
फिर हो गया उजाला
रात निकल जाती है चांदनी बदल जाती है
वक्त के दरियाँ मे जिंदगी बदल जाती है
वादा किया था हमने जिस मकाम पर मिलने का
उस मकाम पर मैंने किया इंतजार उसके आनेका
वो आकर चली गई
सुना साजन की गली गई
इश्क बदल जाता है, आशिकी बदल जाती है
वक्त के दरियाँ मे जिंदगी बदल जाती है
Sagar...✍️
Fallow me ...💝