जिंदगी रही तो फिर मिलेंगे ऐ शहर
फिर किसी गली, मुहल्ले में
रेड़ी, रिक्शा या होटल में
पापा की उँगलियाँ पकड़ हाथ बटाँऐगे!
फिलहाल मेरी ट्रेन खुल गई है
सो
दुनियाँ की सारी खुशियाँ एक तरफ और
घर जाने की खुशी एक तरफ
जिंदगी रही तो फिर मिलेंगे ऐ शहर! 💞
#lockdown