पागल थे उसके प्यार में
घायल हुए आज उनके शब्दों से
देखकर नशा उनकी आंखों में कीसी ओर के लिए प्यार का
थोड़ा अब हम संभल गई थे
लेकर आंखों में आसूं हम निकल गई थे
उसकी यादों के किनारे अब हम युही ठहर गई थे
उनकी खुशी देखकर हम खुश हुई थे
ये प्यार था हमारा उन के लिए
उन्हें तो बस पागल पन लगता था हमारा।@