बेखबर तुमने ये क्या काम कर दिया
चलती राहपे मुझको सलाम कर दिया
छुपे राजको दिलके सरेआम कर दिया
राह में न जाने होगा कितनोंने देखा
किसने न जाने होगा क्या क्या सोचा
प्यार से चले जग पर प्यार बदनाम है
इश्क़ को दिये जगने कई सारे नाम है
उन नामों मे शुमार मेरा नाम कर दिया
चलती राहपे मुझको सलाम कर दिया
आने की राह नही, जाने के कई रास्ते
इश्क़ की राहें बनी है दीवानों के वास्ते
क्यु प्यार भला तुझसे करके देखे हम
एहसास तेरे दिलके कैसे छू कर देखे हम
तेरे हरकत ने किस्सा तमाम कर दिया
चलती राहपे मुझको सलाम कर दिया
मेरे हाथों से तेरी, लकीरें मिलती है क्या
देख सांसो से मिलके सांसे चलती है क्या
इश्क़ होता है क्या ये मैं भी जान लू
दिल कहता था तेरी बातों को मान लू
हाँ करने से पहले इल्जाम कर दिया
चलती राहपे मुझको सलाम कर दिया
Sagar...✍️