साथियों! लॉकडाउन के चलते हम सब घरों में कैद हैं, किन्तु दिल और दिमाग अपनी स्वच्छंद उड़ान भर रहे हैं। चिंता, भय, आशा, निराशा के बीच डूबता उतराता मन बेचैन है। लक्ष्मणरेखा में ठहरे हुए रिश्ते एक नए अनुभव से रूबरू हो रहे हैं। कहीं ये परिवर्तन सकारात्मक है और कहीं नकारात्मक... रोज ही सोशल मीडिया पर इससे सम्बंधित खबरें पढ़ रहे हैं। कुछ लोग कोरोना से उपजे अवसाद से उबरने के लिए नित्य नए प्रयोग कर रहे हैं, मसलन यादों की एलबम, स्वाद का खजाना या कि किसी नए हुनर की खोज... इन सबको देखते सुनते हमारी मित्र Kavita Verma जी को एक ख्याल आया और उन्होंने हम मित्रों Vandana Bajpai, रीता गुप्ता, मानसी और मैं Vandana Gupta को लेकर एक टीम बनाई। कोरोना काल में अधिकतम जोक्स या मीम्स पति-पत्नी को लेकर बने हैं। हमने इसी रिश्ते की पड़ताल करने का विचार किया। हम सभी के इस साझा प्रयास का नतीजा यह साझा उपन्यास है... #देह_की_दहलीज_पर ... तो मिलते हैं हमारे अपने प्रिय पोर्टल मातृभारती पर आज शाम से... सप्ताह में तीन दिन... आप आ रहे हैं न..?
-- Dr. Vandana Gupta
https://www.matrubharti.com/bites/111425495