#महसूस हिन्दी Lyrics..
ईश्क के हर एक एहसास पर हमने आपको
महसूस किया है....।
वक्त के पल पल हर एक पल..२
आपको महसूस किया है...
ख्वाबों के सफर में चलो नई दुनिया बसाए
जिसमें हम हो आप हो कुछ आपके सुंदर
अल्फाज हो मंजिल कितनी भी दूर हो
लेकिन दुनिया को जीतने का ख्वाब हो...२
ईश्क के हर एक एहसास पर हमने आपको
महसूस किया है....।
वक्त के पल पल हर एक पल..२
आपको महसूस किया है...
यह तस्वीर सुंदरता की देखकर आईना भी
भाग्य पर ईतरा रहा हे आंखों की गहराइयों में
बिखरती सुनहरी जुल्फों में रबने किस्मत
कुछ ऐसी लिख दि जिसे देखकर
आज वह भी वह शर्म रहा है...२
ईश्क के हर एक एहसास पर हमने आपको
महसूस किया है....।
वक्त के पल पल हर एक पल..२
आपको महसूस किया है...
सुनिलकुमार शाह