कविता ..
विषय .बस जाए ..
खूबसूरत है वो लब ,जिन पर दुसरों के लिए दुंआ आयें ।
खूबसूरत है वो दिल ,जो किसी के दुःख में शामिल हो जायें ।।
खुबसूरत है वो जज्बात ,जो दुसरों की भावना समझ जायें ।
खुबसूरत है वो एहसास ,जिसमें प्यार की मिठास आ जायें ।।
खुबसूरत है वो बातें ,जिसमें दोस्ती के अनोखे किस्से हों ।
खूबसूरत है वो आँखें ,जिसमें किसी के सुहाने ख्वाब समा जायें ।।
खूबसूरत है वो हाथ ,जो किसी के लिए सहारा बन जायें ।
खूबसूरत है वो सोच ,जिसमें किसी की सारी खुशी छुप जायें ।।
खूबसूरत है वो दामन ,जो किसी के गमों को छुपा जायें ।
खूबसूरत है वो पल ,जो किसी के दिल में हमेशा बस जायें ।।