अश्कों को बहने की , आदत सी है, यारों
जजबात का, दिल ए गुल, एहेसास है यारो;
है तमन्नाओं से घिरी जिंदगी, यकीनन यहां,
करता है दिल्लगी दिल, एहेसास है यारो;
शबनमी हालात हैं, कुछ पल गुजार लेने दो,
खुर्शीद से महोबतका दिल,एहेसास है यारो;
टूटकर बीखर जाएगा, जुनून ओ हौसला भी,
आदत है परवाने की दिल, एहेसास है यारो;
आनंद बाजार ए इश्क नहीं है यह जिंदगी मेरी,
हुनर ए इश्क हकीकी दिल, एहेसास है यारो;