मन
वो कौन है जो विश्वास देता है
वो कौन है जो अभिमान है
वो कौन है जो असमान है
वो कौन है जो धरती की गहरायी है
वो कौन है जो तुझमें भी है और मुझमे भी है
वो कौन है जो ईश्वर का रूप है
वो कौन है जो इस सवाल मे जिंदगी बीत जाती है मगर जवाब नहीं मिलता
प्रश्न अनेक है बस उत्तर एक है
वो कौन है???-Shweta