नमन मंच ।
दिनांक .3 .4 .2020 .
वार .शुक्रवार ।
विषय .#रानी ।
विधा .कविता ।
रानी तो रानी होती है ।
दिल की महारानी होती है ।।
खुश हो जाय तो दिल दे देती है ।
नाराज हो जाय तो प्राण हर लेती है ।।
कभी पलकों पर बैठा लेती है ।
कभी धूलधूसरित कर देती है ।।
रानी से बहादुर भी डरते है ।
रानी अंखियों के तीर से धायल कर देती है ।।
रानी पल में जीवन जन्नत बना देती है ।
रानी पल में जीवन नर्क बना देती है ।।
रानी को समझना बड़ा कठीन है ।
रानी अपने मन की महारानी होती है ।।
बृजमोहन रणा ,कश्यप ,अमदाबाद ।
प्रतियोगिता की रचना ।।