#धार्मिक
माँ दुर्गा की नौवीं शक्ति है सिद्धिदात्री। कहा जाता है, माँ सिद्धिदात्री साधकों को सभी प्रकार की सिद्धियाँ प्रदान करने में समर्थ हैं।
देवीपुराण की कथा अनुसार इनकी अनुकम्पा से ही भगवान शिव का आधा शरीर देवी का हुआ था जिससे वे लोक में 'अर्द्धनारीश्वर' नाम से प्रसिद्ध हुए। माँ सिद्धिदात्री की पूजा के साथ ही नवरात्रि पर्व का समापन होता हैं।
. . . . ऐसी मान्यता है कि चैत्र माह की शुक्ल पक्ष की नवमी के दिन पुनर्वसु नक्षत्र और कर्क लग्न में भगवान राम का जन्म हुआ था. इसी लिए नवमी के दिन मां दुर्गा की पूजा के साथ मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की पूजा का भी विधान है।
🌍♨"जय श्री राम"♨🌎
/वीर/