कुछ ऐसा सवाल किया उसने हमसे,
जवाब होते हुए भी हम दे ना पाए।।
जिंदगी जीने की वजह ही वो थे,
कहना चाहते हुए भी कह न पाए
रह गई थी क्या कोई कमी हमारी महोब्बत में??
जो पूछे गये ऐसे सवालात।।
था वो सिर्फ एक सवाल या किया गया हमारे वजूद पर शक?
समझ के भी हम समझ न पाए।।
#सवाल ??