#धार्मिक
माँ दुर्गा की आठवीं शक्ति का नाम हैं महागौरी, जिनकी नवरात्र के आठवें दिन उपासना का विधान है। ऐसा माना जाता है कि इनकी उपासना से भक्तों के सभी कल्मष (पाप आदि) धुल जाते हैं। इनका वर्ण पूर्णतः गौर है और वस्त्र, आभूषण आदि भी श्वेत हैं जिससे इन्हें शंख, चंद्र आदि की उपमा भी दी जाती है।
यूँ तो भक्तजन नवरात्र के प्रत्येक दिन कन्याओं को भोजन करवाते हैं, लेकिन विशेषकर उत्तर भारत में, आठवें दिन कन्याओं को भोजन-दक्षिणा देने के साथ इस पर्व का समापन हो जाता है।
∆ जय माता दी। ∆