#धार्मिक
#विचार
माँ दुर्गा की सातवीं देवी को कालरात्रि के नाम से जाना जाता है। देवी कालरात्रि काली,महाकाली,भद्रकाली,भैरवी और चामुंडा जैसे विनाशकारी रूपों का ही एक पर्याय है। हालांकि माँ का यह स्वरूप देखने में अत्यंत भयानक है लेकिन वस्तुतः शुभ फल देने के कारण इन्हें शुभंकारी नाम से जाना जाता है।
मान्यता है कि असुरों के राजा रक्तबीज (कहते हैं कि इस असुर के रक्त हर बूंद से नए असुर पैदा हो जाते थे) का संहार करने के लिए ही स्वयं देवी दुर्गा ने ही अपने तेज से इन्हें उतपन्न किया था।
. . . आज की परिस्थितियों में क्या कोरोना भी रक्तबीज का पर्याय नहीं। लेकिन इस रक्तबीज के प्रभाव को नष्ट करने के लिए आज मानव मात्र को स्वयं ही 'सोशल डिस्टनसिंग' हथियार का प्रयोग करना होगा।
माँ कालरात्रि सभी को इस पावन कार्य को करने की शक्ति दे।
/वीर/
🌿🍃🌿🍃🌿
🌻 __/\__ 🌻
🌿🍃🌿🍃🌿