#धार्मिक
माँ दुर्गा के पंचम स्वरूप है माँ स्कंदमाता। सभी नव देवियों में वस्तुतः यही देवी अपनी प्रतिमाओं में माँ के स्वरूप में विराजमान है। श्री स्कंद (कुमार कार्तिकेय) की माता होने के कारण ही इन्हें स्कंदमाता कहा जाता है।
पूजा मात्र से मानव में चेतना और बुद्धि का विकास करने वाली इस देवी-कृपा की इस समय संसार को बहुत आवश्यकता है।
कृपा करो मां स्कंदमाता।
🌿🍃🌿🍃🌿
🌻 __/\__ 🌻
🌿🍃🌿🍃🌿