ये " कोरोना " ने
" हाथ मिलाना " ना करो
कह दिया है!
सिर्फ " नमस्ते " करो !
अब तो अपनोसे हग
करो ना कहता है।
ये कुदरत के साथ
छेड़छाड़ का नतीजा है!
पूरी दुनिया परेशान हो
चुकी है!
ये " कोरॉना " से
अब कहेती हे ,
ये करो ना , वो करो ना!
विज्ञान आगे भी अपनी
खोज जारी रखे दोस्तो ,
नई आविष्कार जरूरी है
अनिल ,
मगर
कुदरत की लकीर
ना पार , करो ना!
अनिल भट्ट