ऑफ़िस की खिड़की से
मैंने आज देखा
सड़क का काम चल रहा था
एक औरत सिर पर सिमेंट की बोरी
ट्रक से उठाकर सड़क पर लाद रही थी
उसके
कपड़ो पर सिमेंट ,
और
चहेरे पर ख़ुद्दारी
दोनों का रंग खूब निख़र रहा था....
मानो अब उसे किसी और रंग की जरूरत ही नहीं थी।
#होली -२०२०
-Falguni Shah