तूने मुझे छोड़ नहीं था।
पर मुजे तेरे दिलमे जिंदा रखा था।
मेरे दिए हुवे तोफो को।
मेरे लिखे अल्फाजो को।
मेरी सारी बातों को।
तूने सुने से लगाया था।
खुस किस्मत था में की।
मेने तुजे पाया था।
तूने छोड़ा उसका अफसोस नहीं।
पर मेरी हर यादो को तूने संभाला था।
पता है मुजे की तुम वापस नहीं आयोगे।
पर जब तक जियोगे मुजे याद करोगे।
ए वादा तुम्हारा था।
@Riyansh