जय जय शनिदेवाय् नम:...ब्रह्मदत्त
ब्रह्मदत्त त्यागी हापुड़ एवं सभी
भक्तों का बारंबार प्रणाम नमन
नमस्कार है आपको...भगवान शनिदेव
शनि बीज मन्त्र
ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनये नमः।
इस मन्त्र को शनि देव के बीज
मन्त्र और तांत्रिक मंत्र के नाम से
जाना जाता है, शनिदेव के इस ।
मन्त्र का जप करने से दुखों और
परेशानियों से मुक्ति मिलती है।
इस मन्त्र का जाप शनिवार के दिन
करना उचित माना गया है, इस दिन
शनिदेव की पूजा कर इस मन्त्र
का 108 बार जप करें।।
भक्ति में शक्ति है यह तो शनिदेव भी जाने है...
हनुमान राम भक्त की पहचान इसी को माने हैं..