शनि देव आपको ब्रह्मदत्त त्यागी हापुड़ एवं सभी भक्तों का बारंबार प्रणाम नमन नमस्कार है आज शनिवार है
शनि देव मंत्र
शनि स्तोत्र
ॐ नीलांजन समाभासं, रवि पुत्रं यमाग्रजम ।।
छायामार्तंड संभूतं तं नमामि शनैश्चरम ।।
शनि पीडाहर स्तोत्र
सूर्यपुत्रो दीर्घदेहो विशालक्षः शिवप्रियः ।
दीर्घचारः प्रसन्नात्मा पीडां हरतु मे शनिः ।।।
शनि गायत्री मंत्र
सूर्यपुत्रो दीर्घदेहो विशालक्षः शिवप्रियः ।
दीर्घचारः प्रसन्नात्मा पीडां हरतु मे शनिः ।।।
शनि बीज मंत्र
ॐ प्रां प्रीं प्रों सः शनैश्चराय नमः ।।
ब्रह्मदत्त त्यागी हापुड़