जिंदगी का आखिर सफर कितना !!
एक घड़कन से दूसरी घड़कन जितना...
यादो के अनगिनत लम्हो का ख़जना जिंदगी,
गम और खुशी का खूबसूरत फसाना जिंदगी,,
इन ही दो धड़कनो के बीच मे जी लो इसे
शिकवे-शिकायतों मे क्यूँ गवाना इसे
जी लो हर एक पल को जी भर के दोस्तो,
फिर ना मिलेगा ये सफर सुहाना है जिंदगी...
~ तमन्ना ~