आज कल
किसी के जगाएं बिना ही उठ जाता हूं।
पहले मां जगाती थी फिर वो जगाने लगी।
जो कभी गुड मॉर्निंग जान
अब तो उठ जाओ सुबह हो गई
ये कहकर जगाती थी।
आज कल
उनकी गुड मॉर्निंग किसी ओर के
गले से लगकर होती।
आज कल
हम किसी आवाज का इंतजार
किए बिना ही उठ जाते हैं
किसी के जगाएं बिना ही उठ जाते है।।
एन आर "हमदम"।