कुर्बानियां शहीदों की बर्बाद न होने देंगे
अपनी लहु भी उनकी यादों में उबलने देंगे।।
जो बनाते हैं रणनीति हिन्दुस्तान मिटाने को
बचेंगे नहीं कब्रिस्तान में मिट्टी बहाने को।।
नापाक इरादे हैं जिस पापी पकिस्तान की
थर्रा उठेगी धरती,गर्जना होगी हिन्दुस्तान की।
मुसर्रफ भुट्टो या नाजायज़ औलादें हो शरीफ की,
मिटा देंगे नक्शे से गर बात की कश्मीर की।
#26/11/2008
'दरिया'