राष्ट्र की स्वाधीनता पुकारती है बार बार,
पन्ना धाय बाली वो कहानी हमें चाहिए।
दुश्मनों को आए होश फैसले जो लेवे ठोस,
जोश हो पटैल जैसा पानी हमें चाहिए।।
देशद्रोहियों के लिए काल सा सबाल बने,
भगतसिंह बाली वो जवानी हमें चाहिए।
ठान ले जो ठान तो कृपाण हाथ लेके चले,
बेटियों में झांसी बाली रानी हमें चाहिए।।
भरत सिंह रावत भोपाल
7999473420