नवम् नबम्बर का दिन आया ।
पंचों ने परिणाम सुनाया ।।
आखिर में हैं जीते राम ।
राम सियाराम जय जय सियाराम ।
भव्य बने आवास तुम्हारा ।
जनमानस हर्षित हो सारा ।
दसरथ नन्दन सीताराम ।
वर्षों से थी हाय प्रतीक्षा ।
पर संभवतः थी तव इच्छा ।
कुटिया से अब निकले राम ।
जय सियाराम जय जय सियाराम ।