"मोका" जितना छोटा शब्द है,
उतनी ही देर के लिये आता है..
आने की दस्तक दुर,
जाते हुएे दरवाजा भी नहीं खटखटाता है..
रात सुबहा का इन्तजार नहीं करती,
खुशबु मोसम का इन्तजार नहीं करती,
जो भी खुशी से मीले उसका आनन्द लिया
करो, क्योंकी जिन्दगी वत्क का इन्तजार नहीं करती... AR.