❤*सच्चा प्यार*❤
जुदा होते हुए भी जो पास है,
वही सच्चा प्यार है।
रिश्तो की दूरियां बढ़ रही है,
लेकिन दिल की नज़दीकियां कुछ और कह रही है।
ख्वाबों की वो पूरी किताब है,
लबों पर जिसका नाम है।
सपनों में जिसको सजाया है,
दिल में उसी को बसाया है।
नाम के साथ जिसको जोडा है,
उसी ने ही दिल तोड़ा है।
गुजर रहे हैं कुछ लम्हे ऐसे,
तेरी यादों में खोए हुए हैं हम जैसे।
ना आती है तुझे मेरी याद,
सोने नहीं देती मुझे तेरी याद।
भुला दिया है तूने मुझे,
चाहकर भी ना भूलपाई मैं तुझे।
आज कर ही लो एक वादा खुद से,
ना टूटे किसी का दिल तुझसे।
दिल के साथ टूट गया इन्सान,
नहीं समझ पाया तु उसका एहसास।
हा, तुम थे मेरी शान,
मान लिया था अपनी जान।
मिल गया था जब सच्चा प्यार,
ढुंढ रहा था वो दुसरा यार।
खो दिया वो पहेला प्यार,
अब हो गया वो अकेला यार।
?*NIVU JAIN*?