दिल की गहराइयों में बसता है
इश्क
आँखो से कहेता है
बहुत कुछ इश्क
लबों पर तो अलफाज रुक जाये
तब बयाँ होता है
इश्क
इशारे की ही भाषा
समझता है
इश्क
सब छुपा के भी दिखाता है
इश्क
हर रिश्ते मे होना जरूरी है
इश्क
जींदगी अधूरी है
अगर न करो तो इश्क
जींदगी है मधुरी तो है
इश्क