आब ए हयात मेरी;
इन्तज़ार का आलम है, जिंदगी मेरी,
राहें वफा सुकुन, दिल रुहानी है मेरी;
मौज है उठकर, गीर जाएगी जिंदगी,
बुलबुला कभी झाग,ओ आब है मेरी;
खुले आसमान मैं, उड़ान भरना सही,
परिंदा ए हुश्न होनहार, चाहत है मेरी;
मौत महेबुबा है, रिस्तेदारी ही यकीनन,
हर सांसमें इबादत, आब ए हयात मेरी;
रुह ए मस्त दिवानगी , जोश ओ जुनून,
आनंद मौज ए दिल, मस्ती हर हाल मेरी;