मिलन है मदहोश , बस डुब जाना है
पाना अपने आपमें,बस डुब जाना है;
साथ तेरा हो, इतमीनान सफर जिंदगी,
राहें वफ़ा दिल में, बस डुब जाना है;
महकती फूलवारी, बन जाए जिंदगी ,
शबनमी अंदाज खुब,बस डुब जाना है;
बहार ए हुश्न का , मिजाज लाजवाब है
रंग ए नूर आशियाना, बस डुब जाना है;
मिला है मौका खूबसूरती से, बेफिक्र हुं,
आनंद रूहानियत में ,बस डुब जाना है;