आज नींद जैसे कहीं खो सी गई है , नींद की जगह सपनों ने जो ले ली हैं । कल के सपने , एक नए सफ़र की तरफ जाते हुए सपने । आज मैं अपनी ही कहानी लिखने जा रही थी , साधारण सी पर दिल को छू लेने वाली कहानी लिखने जा रही थी । अपना नाम कुछ सुनहरे अक्षरों पर लिखने जा रही थी आज ।