शायद मैं तुम्हारी पहली पसंद ना भी हूं तो भी चलेगा , पर मैं तुम्हारी आखरी पसंद बनना चाहूंगी । तुम औरों के लिए दिखने वाले साधारण से लड़के होगे पर मेरे लिए पूरी दुनिया हो । जिसके साथ में एक जन्म तो क्या सौ जन्म भी जी सकती हूं । मुझे मालूम है तुम मेरे लिए चांद सितारे नहीं लाओगे पर मेरे चेहरे पर मुस्कान ज़रूर लाओगे । मैंने अपनी ज़िन्दगी मैं बहुत से लड़के देखे , पर तुम में जरूर कुछ खास था जो हम दोनों ने एक दूसरे को चुना ।